पारस संग खाना बांटने को बताया PR स्टंट, तो माहिरा- बोलीं- जज करना आसान
लॉकडाउन के इस समय में सेलेब्स गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पिछले दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों को खाना बांटा था. लेकिन एक्टर जय भानुशाली ने इसे पीआर स्टंट बताया था. अब एक्ट्रेस ने इस पर जबाव दिया है, जिन लोगों ने उनके खाना बांटने को पीआर स्टंट बताया था. स्पॉटबॉय की खबर के म…