दबंग ग्रामीण ने विद्युत कर्मियों को दौड़ाया, मौके पर पहुंची 112

थाना क्षेत्र के शिववंशराय का पूरा में बीते 13 मार्च को आये चक्रवात में हाईटेंशन बिजली का खंभा टूटकर गिर गया था। ग्रामीणों की सूचना पर कई बार विद्युतकर्मी ठीक करने गये, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों के रोकने पर वापस चले गये। शुक्रवार को रामा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड़ से जे.इ. परशुराम सिंह अपने कर्मचारियों नोडल टीजीटू राजेश पाल, संविदा लाइनमैन डब्ल्यू, संविदा कर्मचारी अरविंद पाण्डेय, नंदा भारतीया, विवेक पाण्डेय, शेषमणि पटेल, विवेक शंकर पाण्डेय, नारायण पाण्डेय, धर्मेंद्र मिश्रा व अन्य के साथ टूटे खंभे को ठीक करने गये तो गांव के ही जीत लाल भारतीया पुत्र राम प्यारे भारतीया ने लाठी लेकर दौड़ा लिया। फिलहाल जे.इ.परशुराम सिंह ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस की सहायता से टूटे हुए खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा गड़वाकर विद्युत सप्लाई चालू करवाया।