बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना पूरा साथ दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने न सिर्फ पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दी बल्कि ये भी प्रण लिया कि वह एक हफ्ते तक कोरोना के साथ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों के लिए खाने का बंदोबस्त करेंगे. इतना ही नहीं वरुण धवन ने इस दौरान दरबदर हो चुके उन गरीबों के लिए भी खाने का बंदोबस्त करने का फैसला किया जो दिहाड़ी पर काम कर रहे थे और इस दौरान खाने पीने के लिए मोहताज हो गए हैं.
वरुण धवन ने इसी क्रम में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए कोरोना के मरीजों के साथ इंस्टा पर लाइव होने का फैसला किया है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि वह शनिवार शाम 5.30 बजे इंस्टा पर लाइव आएंगे. शुक्रवार देर रात उन्होंने अपनी और जोआ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हैलो दोस्तों, कल शाम अपनी एक दोस्त जोआ मोरानी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आने जा रहा हूं. जहां वो कोरोना के साथ लड़ाई का अपना अनुभव साझा करेंगी और बताएंगी कि वह अब कैसी हैं."