लॉकडाउन के इस समय में सेलेब्स गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पिछले दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जरूरतमंदों को खाना बांटा था. लेकिन एक्टर जय भानुशाली ने इसे पीआर स्टंट बताया था. अब एक्ट्रेस ने इस पर जबाव दिया है, जिन लोगों ने उनके खाना बांटने को पीआर स्टंट बताया था.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, माहिरा ने कहा- मेरे लिए, जरूरत की चीजें डोनेट करना ये दिखाता है कि मैं केयर करती हूं. मैं उन सभी की केयर करती हूं जो इस समय हेल्पलेस हैं. जो खुद और अपने परिवार को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. घर पर सोशल मीडिया के सामने बैठकर किसी को जज करना बहुत ही आसान है. दूसरों के काम पर कमेंट किए जाएं. लेकिन ये बहुत मुश्किल है कि आप घर से बाहर निकले और जो दर्द में हैं उनकी मदद करें. उन्हें खाना खिलाएं. मैं मेरे सोशल मीडिया के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल करती हूं. ना फनी वीडियो बनाने के लिए. ये स्थिति फनी नहीं है.
बहन करिश्मा संग वायरल हो रही करीना की थ्रोबैक फोटो, बेबो को पहचानना मुश्किल