आइकॉनिक चीजों का रीमेक किया जाना यूं तो बहुत मुश्किल काम है. क्योंकि उस लैंडमार्क को टच कर पाना बहुत मुश्किल काम हो जाता है. लेकिन फिर भी बॉलीवुड में रीमिक्स और रीमेक्स का सिलसिला लगातार जारी है और इसी क्रम में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म के रीमेक को लेकर चर्चा तेज है. हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म शहंशाह की. साल 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिनू आनंद ने कहा, "मैं शहंशाह की रीमेक बनाऊंगा. लेकिन पहले ये कोरोना वायरस का हमला खत्म हो जाए. ये मेरे दिमाग में है इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि इसे कब शुरू करूंगा, कब रिलीज करूंगा और रीमेक कब से शुरू होगा." फिल्म के रीमेक होने की खबरें वायरल होने के साथ ही ये सवाल उठना भी शुरू हो गया था कि इस बार शहंशाह का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि, टिन्नू ने कास्टिंग फाइनल नहीं की है लेकिन रणवीर का नाम सामने आ रहा है.